Koo App Kya Hai? पूरी जानकारी Founder and Wikipedia
अभी कू App बहुत पोपुलर हो रहा है ऐसे में आप भी जानना चाहते होंगे की आखिर ये Koo App Kya Hai और Koo App की क्या क्या खासियत है तो आईये इस पोस्ट में इसके बारे में पूरी जानकारी लेते है |
Koo App एक भारतीय स्वदेशी माइक्रो ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है, यह आप एक तरह से देसी ट्विटर के नाम से ज्यादा पोपुलर है
koo app kya hai
एक प्लेटफार्म पर आप अपनी बात को रख सकते है और उसके लिए चाहे आप टेक्स्ट के फॉर्मेट में हो या image या विडियो के फॉर्मेट में ये सभी के सभी फॉर्मेट में आप लिख सकते है |
अगर सीधे सीधे शब्दों में कहा जाये तो अपने देश का ट्विटर, कू app ही है जो की अपने देश के लगभग सभी भाषाओ में available है |
दोस्तों अभी हाल फ़िलहाल में कू app ने Digital India Atmanirbhar Bharat Innovation Challenge के तहत सोशल category में चैलेंज को जीता है |
Koo App Wikipedia : Feature of Koo App
कू app के मदद से आप हर उस काम को कर सकते है जो की ट्विटर पर किया जाता है जैसे की आप ट्विटर पर ट्वीट करते थे तो यहाँ पर आप “कू” कर सकते है |
जैसे retweet करते है वैसे ही re-koo कर सकते है और उसके साथ साथ लाइक और शेयर जैसे आप्शन के अलावे कमेंट का भी आप्शन दिया गया है |
Koo App Founder Name Kya Hai?
Aprameya Radhakrishna इसके co-founder और सीईओ भी है
Koo App इतना पोपुलर एकाएक क्यों हुआ और न्यूज़ में क्यों आया?
दोस्तों बात ये है की अभी हाल फ़िलहाल ट्विटर पर कुछ इंडियन अकाउंट को सरकार के आदेश पर बंद किया गया था और कुछ बातो के लेकर सरकार और ट्विटर के बीच बैठक होने वाली थी लेकिन बैठक से पहले ही ट्विटर ने अपने ब्लॉग पोस्ट पर इसके बारे में लिख दिया की सरकार कुछ पत्रकार और मीडिया के ट्विटर हैंडल को बंद करने को कह रही थी लेकिन फ्री स्पीच को ध्यान में रखते हुए ऐसा नही करेगा
इसके बाद इन्टरनेट और सोशल मीडिया साईट ट्विटर पर इसके बारे में बवाल मचने लगा साथ ही साथ सरकार ने खुद “कू” app पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को बनाना शुरू कर दिया और फिर देखते ही देखते ट्विटर पर कू app ट्रेंड करने लगा और ये न्यूज़ में आ गया
वैसे एक तरह से सही ही है क्योकि अभी तक बहुत सारे लोगो में इसके बारे में जानकारी नही था की कोई India Social Media Platform”Koo”भी है या नही तो ऐसे में कम से कम देशी app का इस्तेमाल भी बढ़ने लगा है |
वैसे याद रखिये की ये सभी कंपनी डाटा पर निर्भर करती है ऐसे में जिस कंपनी एक पास जितना ज्यादा डाटा होगा वो कंपनी उतना अच्छा परफॉर्म करेगी
0 Comments