WhatsApp को मिला जबर्दस्त अपडेट, बदला कॉलिंग का अंदाज
इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp यूजर्स के चैट एक्सपीरियंस को पहले से और मजेदार बनाने के के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में अब वॉट्सऐप ने अब अपने कॉलिंग यूजर इंटरफेस में बड़ा बदलाव किया है। नया यूआई इंडिविजुअल के साथ ही ग्रुप कॉलिंग के भी रोलआउट किया जा रहा है। कंपनी ने नए कॉलिंग यूआई को iOS डिवाइसेज के लिए वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.21.140.11 के साथ ऑफर कर रही है।
ऐपल के फेसटाइम ऐप जैसा है यूआई
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप का नया कॉलिंग यूआई ऐपल के फेसटाइम ऐप से काफी मिलता-जुलता है। नए इंटरफेस से यूजर्स को कॉलिंग के दौरान दूसरे ऑप्शन्स को ऐक्सेस करने में आसानी होगी। अपडेटेड यूआई में कंपनी नीचे की तरफ रिंग बटन भी दे रही है। लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा वर्जन में आप ग्रुप कॉल मिस्ड होने पर वापस उसे जॉइन कर स कते हैं।
मिस्ड कॉल जॉइन करने के लिए 'Tap to Join' बटन
नए वर्जन से अपडेट करने के बाद अगर कोई आपको ग्रुप कॉल जॉइन करने के लिए इन्वाइट करता है, लेकिन किसी कारण कॉल आपसे मिस हो जाती है, तो अगली बार वॉट्सऐप ओपन करने पर आप कॉल को जॉइन कर सकते हैं बशर्ते कॉल चल रही हो। इसके लिए कंपनी अपडेट में 'Tap to join' का ऑप्शन दे रही है।
0 Comments