Top 10 Most Downloaded Apps-On-Google Play Store And Apple App Store-in-first-6-months-of-2021

2021 में अब तक Android और iPhone में सबसे ज्यादा डाउनलोड हुए ये पॉपुलर Apps, देखें टॉप 10 में किसने बनाई जगह 

 Most popula


r apps on Google Play Store and App Store: हाल ही में जारी हुई 2021 की पहली छमाही में सबसे ज्यादा डाउनलोड हुए ऐप्स की लिस्ट, Tiktok समेत देखें टॉप 10 में कौन-कौन से ऐप्स ने बनाई जगह।

             


    

Sensor Tower ने हाल ही में 2021 की पहली छमाही यानी शुरुआती 6 महीनों में Google Play Store और Apple App Store में जो 10 Apps सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे हैं उनकी एक लिस्ट जारी की है। सेंसर टॉवर के अनुसार, इन Most Popular Apps को सबसे ज्यादा Android और iPhones में इस दौरान डाउनलोड किया गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए कुछ ऐप्स ऐसे हैं जो आईफोन और एंड्रॉयड दोनों में ही कॉमन हैं। बता दें कि कुछ ऐप्स ऐसे भी रहे जो एक प्लेटफॉर्म पर दूसरे प्लेटफॉर्म की तुलना में ज्यादा पॉपुलर रहे। आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं कि 2021 की पहली छमाही में गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर कौन से ऐप्स लोगों को पसंद आए।


smartphone users

Top 10 Most Downloaded Apps: इन ऐप्स ने बनाई जगह


TikTok: टिकटॉक ने टॉप 10 सबसे ज्यादा डाउनलोड हुए ऐप्स की इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। iOS में इस ऐप को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया तो वहीं Android यूजर्स इस ऐप को डाउनलोड के मामले में दूसरे नंबर पर रहे।


WhatsApp: फेसबुक के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप गूगल प्ले स्टोर और Apple App Store दोनों में ही नंबर  4 पर है।


Facebook: इस Social Media App को Google Play Store पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है और ऐपल ऐप स्टोर पर यह ऐप नंबर 6 पर है। 


Instagram: फेसबुक का यह फोटो शेयरिंग ऐप Google Play Store और ऐपल ऐप स्टोर दोनों ही प्लेटफॉर्म में तीसरे पायदान पर है।


Facebook Messenger: फेसबुक के इस ऐप ने भी टॉप 10 ऐप्स की इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है, गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप नंबर 6 तो वहीं ऐपल ऐप स्टोर पर 7वें नंबर पर हैं ।


Zoom: Corona या कह लीजिए COVID 19 में लॉकडाउन के दौरान यह वीडियो कॉन्फ्रसिंग ऐप भी लोगों के बीच बहुत पॉपुलर हुआ था और अब भी यह ऐप बहुत ही पॉपुलर है। बता दें कि Apple App Store में 5वें नंबर पर तो वहीं गूगल प्ले स्टोर पर 8वें नंबर पर है। 


Gmail: ऐप ऐप स्टोर में Google की यह ईमेल सर्विस 10वें नंबर पर है तो वहीं जीमेल को गूगल प्ले स्टोर में टॉप 10 मोस्ट डॉउनलोडिड ऐप की लिस्ट में जगह नहीं मिली।


YouTube: Google का यह वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप ऐप स्टोर पर दूसरे पायदान पर है तो वहीं इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर टॉप 10 में जगह नहीं मिली है ।


Ankubika11



Post a Comment

0 Comments