दिलीप कुमार का जनाज़ा उनके घर पहुंचा, शाम 5 बजे जुहू कब्रिस्तान में होंगे सुपुर्दे
Updates: दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविद कह दिया है. सांस लेने में आ रही दिक्कत की वजह से उन्हें हाल ही में अस्पताल में भर्ती करवाय गया था.
07/07/2021 10:17:18
दिलीप कुमार का जाना एक अध्याय की समाप्ति- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिलीप कुमार के निधन पर अपना दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा कि दिलीप कुमार का जाना एक अध्याय की समाप्ति है. उनका अभिनय विश्वविद्यालय की तरह है.
07/07/2021 10:12:57
दिलीप कुमार का जाना एक युग का अंत- संजय राउत
शिवसेना नेता और राज्यसभा सासंद संजय राउत ने कहा है कि दिलीप कुमार बॉलीवुड के असली बादशाह थे. उनका जाने से एक युग का अंत हो गया है. राउत ने दिलीप कुमार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.
में फिल्म ज्वार भाटा से की थी, इसे बॉम्बे टॉकीज ने प्रोड्यूस किया था. करीब पांच दशक के एक्टिंग करियर में 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. दिलीप कुमार की कुछ फिल्में हैं- अंदाज (1949), आन (1952), दाग (1952), देवदास (1955), आजाद (1955), Mughal-e-Azam (1960), Gunga Jamuna (1961), Ram Aur Shyam (1967) जैसी फिल्मों में नज़र आए.
लिया था पांच साल का ब्रेक
1976 में दिलीप कुमार ने काम से पांच साल का ब्रेक लिया. उसके बाद 1981 में उन्होंने क्रांति फिल्म से वापसी की. इसके बाद वो शक्ति (1982), मशाल (1984), करमा (1986), सौदागर (1991). उनकी आखिरी फिल्म किला (Qila) थी जो 1998 में रिलीज हुई.
0 Comments