WhatsApp DP हाइड करने से लेकर Block Contact देखने तक, क्या आप जानते हैं ये फीचर

 


WhatsApp DP हाइड करने से लेकर Block Contact देखने तक, क्या आप जानते हैं ये फीचर


WhatsApp DP हाइड से लेकर Blocked Contact तक व्हाट्सएप में ढेरों फीचर्स हैं। इसके लिए आपको अलग से ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

WhatsApp की लोकप्रियता के पीछे कई वजह हैं, जिनमें से एक इसका सिंपल सा यूजर इंटरफेस भी है। व्हाट्सएप में वैसे तो 3 टैब नजर आते हैं, लेकिन उसके अंदर कई अच्छे फीचर्स दिए
गए हैं। आइये जानते हैं इन अधिकतर फीचर्स के बारे में।

ADVERTISEMENT

WhatsApp में कुछ फीचर डिफॉल्ट सेट होते हैं, वहीं कुछ फीचर्स को व्हाट्सएप में जाकर एक्टीवेट करने होते हैं। इसके लिए यूजर्स व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जा सकता है, जिसके लिए टॉप राइट में दिए गए तीन डॉट का इस्तेमाल करना होगा। आइये जानते हैं इनके बारे में।

WhatsApp DP हर कोई नहीं देख पाएगा

WhatsApp DP दूसरे लोगों से छिपाए रखना चाहते हैं तो यूजर्स को सबसे पहले व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाना होगा, जहां से अकाउंट में जाना होगा, उसके बाद प्राइवेसी के विकल्प को चुनें। इसके बाद प्रोफाइल फोटो को सिलेक्ट करें। इसमें तीन विकल्प मिलेंगे, जिन्हें यूजर्स अपनी मर्जी से चुन सकता है। अनजान लोगों से फोटो छिपाने के लिए My Contacts का विकल्प चुन सकते हैं।

ADVERTISEMENT

WhatsApp: क्या व्हाट्सएप में छिपा सकते हैं पर्सनल और प्राइवेट

WhatsApp में पर्सनल चैट को स्क्रीन से हाइड किया जा सकता है, लेकिन वह एक साधारण सा फीचर अर्काइव चैट्स का विकल्प है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी पर्सनल चैट, प्राइवेट चैट को स्क्रीन पर से हटा सकता है। चैट को हाइड करने के लिए अर्काइव चैट का विकल्प है, उसके अलावा एप में चैट को छिपाने का दूसरा विकल्प नहीं दिया है। इस एक उपाय की मदद से आप सीक्रेट व पर्सनल चैट को दूसरों की नजरों से बचाए रख सकते हैं।

ADVERTISEMENT

WhatsApp पर एक साथ ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट

WhatsApp में अगर आप ब्लॉक कॉन्टैक्ट की लिस्ट देखना चाहते हैं तो इसके लिए सेटिंग्स के विकल्प में दिए गए अकाउंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा, उसके बाद प्राइवेसी के ऑप्शन को चुनना होगा, उसके बाद वहां नीचे की ओर Blocked Contact का विकल्प होगा, उस पर क्लिक करें। इसमें से किसी भी अनब्लॉक भी कर सकते हैं। इन फीचर्स का इस्तेमाल व्हाट्सएप वेब पर भी कर सकते हैं।

  • अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें
  • यूएफओ : क्या कहती है अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट
NEXT STORY

यूएफओ : क्या कहती है अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की टास्क फोर्स की रिपोर्ट है कि 17 साल में धरती पर दिखे 144 यूएफओ, भारत में भी 1951 से दिख रहीं उड़न तश्तरियां।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की टास्क फोर्स की रिपोर्ट है कि 17 साल में धरती पर दिखे 144 यूएफओ, भारत में भी 1951 से दिख रहीं उड़न तश्तरियां। नौ पन्नों की अपनी रिपोर्ट में अमेरिकी टास्क फोर्स ने कहा है कि वर्ष 2004 से 2021 के बीच 144 यूएफओ जिसे अमेरिका ‘अन-आइडेंटिफाइड एरियल फिनॉमिना’ (यूएएफ) कहता है, देखे गए।

ADVERTISEMENT

अमेरिका के रक्षा मत्रालय ने तीन वीडियो जारी किए। इन्हें अमेरिकी नौसेना ने एफ-18 लड़ाकू विमान में लगे इंफ्रा रेड कैमरे की मदद से रिकॉर्ड किया था। बताया गया कि ये यूएफओ यानी ‘अन- आइडेंटिफाइड फ्लाइंग आॅब्जेक्ट’ हैं, जिन्हें आम भाषा में उड़न तश्तरी भी कहते हैं। जून 2021 में यूएफओ की जांच के लिए बनाई गई टास्क फोर्स ने एक रिपोर्ट जारी की। नौ पन्नों की इस रि पोर्ट में अमेरिकी सरकारी सूत्रों के जरिए 2004 से 2021 के बीच 144 यूएफओ, जिसे अमेरिका यूएएफ कहता है, उन्हें देखे जाने का जिक्र है।

यूएफओ की जांच के लिए बनाई गई अमेरिकी टास्क फोर्स ने न तो पुष्टि की है, न ही इस बात को खारिज किया है कि इस तरह की वस्तुएं पृथ्वी पर अन्य ग्रहों के वासियों (एलियंस) के आने का संकेत हो सकते हैं। यह रिपोर्ट ‘डायरेक्टर आॅफ नेशनल इंटेलिजेंस’ ने ‘प्रिलिमिनरी असेसमेंट : अनआइडेंटिफाइड एरियल फिनॉमिना’ नाम से जारी की गई है। इस टास्क फोर्स का गठन 10 महीने पहले किया गया था।

ADVERTISEMENT

अमेरिका सात दशकों से यूएएफ के बारे में जानकारी जुटा रहा है। वर्ष 1947 से वर्ष 1969 तक अमेरिकी वायुसेना ने प्रोजेक्ट ब्लू बुक नाम से एक जांच अभियान चलाया। इसमें कुल 12,618 रिपोर्ट्स की जांच में पाया गया यह सामान्य घटनाएं थीं। जबकि 701 रिपोर्ट्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं निकल सकी। इसके बाद वर्ष 2007 से 2012 के बीच ‘एडवांस्ड एअरोस्पेस थ्रेट आइडेंटिफिकेशन प्रोग्राम’ (एएआइपी) लॉन्च हुआ। बाद में यह प्रोग्राम बंद कर दिया गया। इन सभी प्रोजेक्ट की रिपोर्ट गोपनीय रखी गई। वर्ष 2020 में एक कार्यक्रम शुरू किया गया, जिसे ‘अन-आइडेंटिफाइड एरियल फिनॉमिना’ टास्क फोर्स नाम दिया गया। इसी टास्क फोर्स की रिपोर्ट 25 जून को सार्वजनिक की गई है।

ADVERTISEMENT

अतीत में जाएं तो 24 जून 1947 को आई उड़न तश्तरी की पहली खबर। मशहूर बिजनेसमैन और पायलट केनेथ अर्नोल्ड वॉशिंगटन स्टेट में माउंट रेनियर के पास उड़ान भर रहे थे। केनेथ ने नौ चमकीली वस्तुओं को एकसाथ क्रमबद्ध आसमान में उड़ते हुए देखा। उनकी रफ्तार लगभग 2700 किमी प्रति घंटा थी, जो उस वक्त की किसी भी टेक्नोलॉजी से तीन गुना ज्यादा तेज थी। केनेथ ने बताया कि उन्होंने आसमान में तश्तरी जैसी वस्तुएं देखी हैं। अगले दिन कई अखबारों ने छाप दिया कि आसमान में उड़ती हुई तश्तरी देखी गई है।

इसके बाद यूएफओ देखने की घटनाएं बढ़ गईं। भारत में 1951 में पहली बार दिखा यूएफओ। वर्ष 1951 में दिल्ली में फ्लाइंग क्लब के सदस्यों ने कोई वस्तु आसमान में देखी, जो सिगार के आकार का था। थोड़ी देर दिखने के बाद ये आसमान में गायब हो गया। ऐसी ज्यादातर वस्तुएं 21वीं सदी की शुरुआत में देखी गईं। 29 अक्तूबर 2017 को एक तेजी से उड़ते हुए चमकीले आॅब्जेक्ट को कोलकाता के पूर्वी छोर पर देखा गया।

इसको कैमकॉर्डर से रिकॉर्ड भी किया गया था। वर्ष 2013 के बाद से चेन्नई से लखनऊ तक ऐसी वस्तुओं के देखे जाने की खबरें आम हो गर्इं। यूएफओ को लेकर विशेषज्ञों में मतभेद रहे हैं। जानकारों के मुताबिक, देखे गए आधा से ज्यादा कथित यूएफओ उल्कापिंड, टूटते तारे और शुक्र ग्रह हो सकते हैं। अमेरिका की रोचेस्टर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एडम फ्रैंक का मानना है कि यूएफओ के वीडियो में वैज्ञानिक नजरिए से कुछ भी नहीं है। रिचमंड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जैक सिग्नल का मानना है कि जरूरी नहीं कि आसमान में दिखने वाली हर अजीब सी चीज दूसरे ग्रह की हो।

यूएफओ की जांच के लिए बनाई गई अमेरिकी टास्क फोर्स ने न तो पुष्टि की है, न ही इस बात को खारिज किया है कि इस तरह की वस्तुएं पृथ्वी पर अन्य ग्रहों के वासियों (एलियंस) के आने का संकेत हो सकते हैं। यह रिपोर्ट ‘डायरेक्टर आॅफ नेशनल इंटेलिजेंस’ ने ‘प्रिलिमिनरी असेसमेंट : अनआइडेंटिफाइड एरियल फिनॉमिना’ नाम से जारी की गई है। इस टास्क फोर्स का गठन 10 महीने पहले किया गया था।

  • अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें
  • Facebook अकाउंट का पासवर्ड कैसे बदलें, जानें प्रोसेस
NEXT STORY

Facebook अकाउंट का पासवर्ड कैसे बदलें, जानें प्रोसेस

Facebook password: Facebook की settings में जाकर पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं। आइये जानते हैं पूरा प्रोसेस।

Facebook password:फेसबुक दोस्तों से कनेक्ट होने का एक अच्छा माध्यम है। इस प्लेटफॉर्म की मदद से एक स्थान से बैठकर दूर बैठे अपने दोस्त, परिजन और रिश्तेदार से बातचीत कर सकते हैं। यहां तक कि उसकी पोस्ट और अपडेट से उसकी जिंदगी में होने वाले बदलाव को जान सकते हैं।

ADVERTISEMENT

लेकिन कई बार होता है, जब हम फेसबुक का पासवर्ड भूल जाते हैं या फिर उसका पासवर्ड बदलने की सोचने लगते हैं। आज हम बताने जा रहे हैं कि कैसे पासवर्ड, मोबाइल नंबर को बदला जा सकता है। आइये जानते हैं स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस।

Facebook लॉग-इन पासवर्ड कैसे बदले?

किसी भी अकाउंट की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि उसका पासवर्ड भी स्ट्रांग होना चाहिए, अगर आपको लगता है कि आपका पासवर्ड पुराना हो गया है या फिर किसी दूसरे के पास भी पासवर्ड शेयर हो गया है तो पासवर्ड को तुरंत बदल लेना चाहिए।

ADVERTISEMENT
  • कंप्यूटर या लैपटॉप में फेसबुक अकाउंट को ओपेन करें।
  • लॉगइन करने के बाद टॉप राइट में नीचे की तरफ मुड़ा हुआ अकाउंट का आइकन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक छोटी सी विंडोज ओपेन होगी, उसके अंदपर लिखे Settings & Privacy पर क्लिक करें।
  • इसके बाद दोबारा सामने आए विकल्प में सेटिंग का चुनाव करें।
  • इसके बाद बाईं तरफ कई विकल्प मिलेंगे, जिनमें सबसे ऊपर जनरल का विकल्प होगा, उसके नीचे सिक्योरिटी लॉगइन का विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद स्क्रीन के बीच में आपको Login का ऑप्शन मिलेगा, जिसके नीचे Change password होगा, उसके सामने दिए गए एडिट के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर तीन विकल्प मिलेंगे, जिसमें सबसे ऊपर वर्तमान पासवर्ड डालना होगा, उसके बाद नीचे के दो बॉक्स में नया पासवर्ड टाइप करें।
  • डिटेल्स डालने के बाद आपको सेव चेंज बटन पर क्लिक करना होगा और आपका पासवर्ड बदल जाएगा ।

Facebook पर मोबाइल नंबर कैसे बदलें

जो यूजर्स मोबाइल नंबर से फेसबुक अकाउंट को लॉगइन करते हैं, तो आज हम उन्हें बता देते हैं कि फेसबुक अकाउंट में दिए गए नंबर को कैसे बदला जा सकता है। इसके बाद फोन या लैपटॉप में फेसबुक अकाउंट को लॉगइन करें। राइट साइट टॉप पर क्लिक करें। इसके बाद अबाउट के ऑप्शन पर जाएं। क्लिक करने बाद एक पेज खुलेगा जिसे आप थोड़ा स्क्रॉल डाउन करें । उसमें आपको आपका मोबाइल नंबर दिखेगा और उसके सामने एडिट का बटन होगा।

ADVERTISEMENT

एडिट बटन पर क्लिक करें। एडिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपको एक पेज खुलेगा, जिसमें नंबर हटाने के लिए एक रिमूव ऑप्शन होगा। उसपर क्लिक करें आपका नंबर आपके अकाउंट से हट जाएगा। वहीं, नीचे की ओर add another mobile number का ऑप्शन रहेगा, उसपर क्लिक करने पर एक बॉक्स खुलेगा, जिसमें नया मोबाइल नंबर टाइप कर दें। आखिर में सेव चेंजेस पर जरूर क्लिक कर दें।

  • अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें
  • 200MP कैमरे के साथ आ रहा है Samsung का ये फोन, जानें पूरी डिटेल
NEXT STORY

Post a Comment

0 Comments